एक ऐसा ही अनोखा चश्मा, जो ड्राइविंग के दौरान एक़्सीडेंट से बचने के लिए करेगा अलर्ट, जाने


सड़क हादसों की दुर्घटना के कई कारण होते हैं। हमारे देश में सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार और पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वही अब एक ऐसी खबर सामने आई है जो सड़क हादसों से आपको बचाएगा। वह है एक चश्मा।

वाहन चालकों के लिए खास चश्मा-

मेरठ के एक छात्र सचिन ने एक सुरक्षा चश्मा तैयार किया है। जो आपको वाहन चलाते समय एक़्सीडेंट से बचाएगा। जब आपको वाहन चलाते समय झपकी आ जाए तो इसके द्वारा कान के पास अलार्म बजने लगेगा जिससे आपकी नींद टूट जाएगी। इसका मॉडल इस तरह से है कि इसे कोई भी वाहन चालक आसानी से लगा सकता है। यह चश्मा चार पहिया वाहन चालकों के लिए तैयार किया गया है।