5,004 total views, 4 views today
सड़क हादसों की दुर्घटना के कई कारण होते हैं। हमारे देश में सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार और पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वही अब एक ऐसी खबर सामने आई है जो सड़क हादसों से आपको बचाएगा। वह है एक चश्मा।
वाहन चालकों के लिए खास चश्मा-
मेरठ के एक छात्र सचिन ने एक सुरक्षा चश्मा तैयार किया है। जो आपको वाहन चलाते समय एक़्सीडेंट से बचाएगा। जब आपको वाहन चलाते समय झपकी आ जाए तो इसके द्वारा कान के पास अलार्म बजने लगेगा जिससे आपकी नींद टूट जाएगी। इसका मॉडल इस तरह से है कि इसे कोई भी वाहन चालक आसानी से लगा सकता है। यह चश्मा चार पहिया वाहन चालकों के लिए तैयार किया गया है।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (1 जुलाई, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस)
अल्मोड़ा में राज्य कर से 58 फीसद राजस्व में हुई बढ़ोत्तरी, कर विभाग द्वारा प्रत्येक माह सुनी जाएगी व्यापारियों की समस्या, जानें
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज (30 जून, गुरुवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2079)