अगर आप भी बिजली के बढ़ते बिल से परेशान हैं लेकिन आपको अपनी दिनचर्या के सभी जरुरी कामों के लिए बिजली की आवश्यक्ता भी है, तो आपके लिये एक खुश खबर आयी है। जी हाँ, अब आप अपने घर में ही बिजली बना पाएंगे। टीवी चलाने या मोबाइल फ़ोन चार्ज जरने के लिए अब आपको बिजली का भारी बिल नहीं चुकाना पड़ेगा।
ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने मानव अपशिष्ट से बिजली बनाने में की सफलता हासिल
रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के ब्रिस्टल में रिसर्चर की एक टीम ने मानव मल और पेशाब से बनने वाला नया स्वच्छ ऊर्जा ईंधन सेल विकसित किया है और यह ऊर्जा का न केवल यह स्वच्छ विकल्प होगा बल्कि काफी सस्ता भी होगा। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह सेल मानव अपशिष्ट को बिजली में बदल सकता है।
अब घर में ही पैदा की जा सकेगी अपनी खपत के बराबर बिजली
वैज्ञानिकों के मुताबिक 5 दिनों तक चले फेस्टिवल में आए लोगों ने टॉयलेट में जितना यूरिन किया, उससे 300 वॉट प्रति घंटा बिजली पैदा करने में कामयाबी मिली। वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति दिन में औसतन ढाई लीटर यूरिन पैदा करता है। यदि परिवार में अगर चार लोग हैं तो रोजाना करीब 10 लीटर यूरिन इकट्ठा हो सकता है और इतना यूरिन लगातार बिजली उत्पादन के काफी होता है। इसका मतलब आपका परिवार घर में निकले यूरिन से बिजली पैदा करके अपनी रोज़ाना की बिजली की जरुरत को पूरा कर सकता है।