1,073 total views, 2 views today
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल के आवाह्न पर 70 विधानसभाओं में प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया।अल्मोड़ा जिले की छह विधानसभाओं में इस दौड़ का आयोजन किया गया।
नगद धनराशि तथा पुरस्कार से किया सम्मानित
विधानसभा अल्मोड़ा में गांधी पार्क से रघुनाथ सिटी मॉल और पुनः गांधी पार्क तक इस दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा कैलाश शर्मा रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सौरभ वर्मा ने किया। दौड़ में 105 लोगों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर विशाल कनवाल, द्वितीय स्थान पर सागर बिष्ट, तृतीय स्थान पर सुंदर बोरा रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर लता अधिकारी, द्वितीय स्थान पर भावना खोलिया, तृतीय स्थान पर निकिता कनवाल रहीं। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद धनराशि तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
यह लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के विभाग संयोजक मनीष बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष भाजपा दर्शन रावत ,भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, विनीत बिष्ट, विनोद लटवाल, पारस कांडपाल, सहसंयोजक नमन गुरुरानी, सुंदर मटियानी, अर्जुन बिष्ट, हरीश कनवाल, अमित साह, पूनम पालीवाल, पारस पलनी, अजय वर्मा, आदित्य बिष्ट, विक्की सिंह, गोविंद मटेला, हीरा कनवाल , निशा बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मार्च, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2080)
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला के तृतीय दिवस में गुणवान शिक्षक के विभिन्न आयामों पर की गई चर्चा
अल्मोड़ा: घर की गैलरी में घुसा तेंदुआ, बन्दर समझकर मारा डंडा