839 total views, 2 views today
पुलिस ने पटेलनगर देहरादून में चल रहे एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह उत्तराखंड के विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ो रुपये हड़प लेता था। गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है।
आवेदकों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी देते थे ठग
जानकारी के मुताबिक गिरोह के सदस्य खुद को सचिवालय में बड़ा अधिकारी बताकर फर्जीवाड़े को अंजाम देते थे। आवेदकों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिए जाते थे। पिछले दिनों 16 अक्तूबर 2021 को मनीष कुमार निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ने कोतवाली पटेलनगर में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि कमल किशोर पाण्डेय, मनोज नेगी, चेतन पाण्डेय, ललित बिष्ट ने उससे उत्तराखण्ड के सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुल 62 लाख रुपये हड़प लिए। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने सभी पीड़ित व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की। मोबाइल नम्बरों की कॉल डिटेल, बैंक डिटेल निकाली गई। खातों में लाखों का लेनदेन पाया गया। जिसके बाद अपराधियों के ठीकाने में दबिश दी गई लेकिन वह फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर अभियुक्त गणों के परिचितों, परिजनों, दोस्तों और अन्य व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त की। जिसके बाद पुलिस के हाथ सफलता लगी। 30 अक्तूबर को गिरोह के सरगना मुख्य आरोपी कमल किशोर पाण्डेय को त्यागी रोड संगम होटल के पास से गिरफ्तार किया गया।
नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये लेने की बात स्वीकार की
पुलिस ने अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ की तो उसने साथियों के साथ मिलकर सचिवालय में अपने आप को बड़ा अधिकारी बताकर कई व्यक्तियों से सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की बात स्वीकार ली। आरोपी कमल किशोर पाण्डेय द्वारा आवेदकों को इण्टरव्यू के लिए सचिवालय और विधानसभा ले जाना एवं आवेदकों को फर्जी नियुक्ति पत्र देना भी स्वीकार किया गया।अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। सचिवालय और विधानसभा के अन्य लोगों की भी संलिप्तता होने की सम्भावना है। आरोपी ललित बिष्ट और मनोज नेगी फरार हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
More Stories
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)
हल्द्वानी: दो अलग -अलग मामलों में 252 ग्राम के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार