छात्रवृत्ति घोटाले में एसआइटी ने हरिद्वार के पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी को गिरफ्तार किया है। हरिद्वार और देहरादून जिले के समाज कल्याण विभाग में करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले में एसआइटी की टीम जांच में जुटी है। इस मामले में आरोपित पूर्व समाज कल्याण अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
करोड़ों रुपए के गबन का लगा आरोप
बता दें कि हरिद्वार के पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपराज अग्निहोत्री निवासी 71 बी त्रिलोक नगर कनखल के खिलाफ एसआइटी ने जांच के दौरान 12 मुकदमे दर्ज कराए थे। अग्निहोत्री अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 33 करोड़, 51 लाख दो हजार 468 करोड़ रुपये स्व वित्त पोषित शैक्षणिक संस्थानों के स्वामी, संचालकों के साथ मिलकर गबन किए थे। मामले में दीपराज अग्निहोत्री को एसआइटी ने अपना पक्ष रखने के लिए कई बार नोटिस भी दिया, लेकिन वह एसआइटी के सामने प्रस्तुत नहीं हुए। एसआइटी प्रभारी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपित दीपराज अग्निहोत्री को शेख सराय साउथ दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।