रूद्रपुर: टायर‌ फटने से अनियंत्रित कार साइकिल से टकराई, एक की मौत

रूद्रपुर सिडकुल के पास टायर फटने से एक कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। टायर फटने से कार चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और एक साइकिल सवार व्यक्ति से टकरा गया। जिससे साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई

जानकारी के मुताबिक सिडकुल चौक पर एक कार का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर सामने जा रही साइकिल से जा टकराई। जिससे साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक सिडकुल की कंपनी में गार्ड था। उसकी शिनाख्त का प्रयास किए जा रहा है। उसकी उम्र करीब 45 साल बताई जा रही है। साथ ही सड़क पर पैदल जा रहे दो युवक भी हादसे का शिकार हो गए। उन्हें मामूली चोटें आई हैं।सूचना पर सिडकुल चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है, साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।