हल्द्वानी: लकड़ी बीनने जंगल गए दंपति पर हाथी ने किया हमला, महिला की मौत

हल्द्वानी: गौलापार के दानीबंगर जंगल में लकड़ी बीनने गए दंपति पर हाथी ने अचानक हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में महिला नहीं बच पाई और उसकी मौत हो गई। महिला के पति ने भागकर अपनी जान बचाई।

महिला का क्षत विक्षत शव बरामद

जानकारी के मुताबिक कालीपुर सुंदरपुर रैक्वाल निवासी मदन सिंह और उनकी पत्नी नंदी(45) तराई पूर्वी वन प्रभाग के किशनपुर रेंज के जंगल दानीबंगर में शाम छह बजे लकड़ी बीनने गए थे। तभी अचानक एक हाथी ने दोनों पर हमला कर दिया। मदन सिंह ने भागकर जान बचा ली लेकिन नंदी अचानक हुए हमले से बच नहीं पाई और उसकी हाथी के हमले में मौत हो गई। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां उन्हें जंगल में नंदी का क्षत विक्षत शव मिल गया है।