3,770 total views, 12 views today
पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब पेंशनर्स को जीवित प्रमाण पत्र भरने के लिए ट्रेजरी और बैंक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इससे अब घर से बाहर निकलने में असमर्थ व दूर दराज के पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।
पेंशनर्स नजदीकी डाकघर से भर सकते हैं जीवित प्रमाण पत्र-
सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त पेंशनर्स को हर साल जीवित प्रमाण पत्र भरना पड़ता है। जिसके चलते वृद्धों और दूर-दराज के पेंशनर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब भारतीय डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ पेंशनर्स के लिए जीवित प्रमाण पत्र भरने की सेवा प्रदान कर रहा है। जिसके बाद अब पेंशनर्स नजदीकी डाकघर जीवित प्रमाण पत्र भर सकते है।
More Stories
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
काॅस्मेटिक कंपनी L’oreal पर दर्ज हुए 57 मुकदमें, लगें यह आरोप
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा आ रहें हैं भगत सिंह कोश्यारी