December 7, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

26 दिसंबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर…उत्तराखंड टॉप टेन(23 दिसंबर)

Ten

◆ आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देवभूमि का रुख करने वाले हैं। 30 दिसंबर को हल्द्वानी के एमबी कॉलेज में प्रधानमंत्री की रैली प्रस्तावित है। वहीं इसके साथ ही 26 दिसंबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे।

◆ चम्पावत में ठंड बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जिले के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के साथ ही असहाय लोगों को कम्बल और गर्म कपड़े वितरित किये गए। साथ ही जिले के सभी तहसीलों, नगर निकायों, सार्वजनिक स्थानों जैसे रोडवेज बस स्टेशन, रैन बसेरों में अलाव की व्यवस्था की गई है।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर के कपकोट विधानसभा क्षेत्र में 273 करोड़ 31 लाख रूपयों की 89 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कपकोट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का लोकार्पण भी किया।

◆ अल्मोड़ा में आने वाले पर्यटकों को अब पुलिस के पर्यटक मित्र स्वयंसेवक राह दिखाएंगे। पुलिस विभाग के मिशन अतिथि के तहत एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में भतरौंजखान थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में पांच युवा स्वयंसेवक तैयार किए गए।

◆ श्रीदेव सुमन विवि में भर्ती परीक्षा नहीं होने से अभ्यर्थियों में रोष, गौरतलब है कि फरवरी में सहायक जनसंपर्क अधिकारी सहित छह पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन अभी तक परीक्षा आयोजित नहीं कराई।

◆ उत्तराखंड के हरिद्वार में तीन दिनों तक चली धर्म संसद में कथित तौर पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरे भाषण दिए गए और हिंसा का समर्थन किया गया, जिसको लेकर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।

◆ उत्तराखंड में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम गुरुवार को देहरादून पहुंची।

◆ चमोली जिले के घाट के दूरस्थ गांव घुनी में एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। राजस्व की टीम मामले की छानबीन कर रही है।

◆ धारचूला के विधायक हरीश धामी ने कहा प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता को हरीश रावत के अलावा कोई और चेहरा मंजूर नहीं है।

◆ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने उन ट्वीट्स को रोजमर्रा जैसा बताया है।

error: Content is protected !!