आज के समय में डिजीटल कामों में तेजी आ रही है। हर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। वही अब सरकार भी लोगों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए एक लक्ष्य तैयार कर रही है। जिसके तहत सरकार की अगले तीन वर्षों में 40 करोड़ लोगों को इंटरनेट से जोड़ने की योजना है।
लोगों को इंटरनेट से जोड़ने का लक्ष्य-
इस संबंध में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि इंटरनेट भविष्य है। उन्होंने कहा कि ”देश में 80 करोड़ लोग हैं, जो इंटरनेट से जुड़े हैं, लेकिन 40 करोड़ लोग अभी भी इससे जुड़ नहीं पाए हैं। हमारा लक्ष्य अगले तीन वर्षों में इन 40 करोड़ लोगों को इंटरनेट से जोड़ना है।