उत्तरकाशी: विधानसभा चुनावों से पहले यमुनोत्री को उत्तरकाशी जिले से अलग कर नया जिला घोषित करने की मांग को लेकर बड़कोट में आंदोलनकारी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। रविवार को जिला प्रशासन ने दो आंदोलनकारियों के स्वास्थ्य में गिरावट को देखते हुए उन्हें जबरन अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा जारी अनशन के समर्थन में छह और ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं।
मांग पूरी होने तक जारी रहेगी भूख हड़ताल
पृथक चार जनपद संघर्ष समिति के अध्यक्ष अब्बलचन्द कुमाई ने कहा कि 2011 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तत्कालीन भाजपा सरकार के मुखिया डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रदेश में यमुनोत्री, कोटद्वार, रानीखेत एवं डीडीहाट को नया जिला बनाने की घोषणा की थी, जो आज तक अस्तित्व में नहीं आ सके हैं। आपको बता दें कि पूर्व में घोषित इन जिलों को अस्तित्व में लाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया गया है और गांव- गांव से जुलूस समर्थन में आ रहे हैं। सरकार से जिलों को जल्द से जल्द अस्तित्व में लाने की मांग करते हुए आंदोलनकारियों का कहना है कि मांग पूरी होने तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।