ऋषिकेश: रानी पोखरी थाना क्षेत्र के गडूल ग्राम सभा के बमेत में बीती देर रात एक पोल्ट्री फार्म में अचानक आग लग गई। जिससे एक बीघा में बना पोल्ट्री फार्म जलकर राख हो गया साथ ही कई चूजे और मुर्गियां भी जल कर मर गई।
शार्ट सर्किट से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक बमेत निवासी धर्मेंद्र सिंह रावत के पोल्ट्री फार्म में मंगलवार की देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसा देर रात होने के कारण सभी लोग गहरी नींद में थे जब लोगों को आग लगने की भनक लगी तब तक आग में पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों और चूजों के लिए बनाए गए बाडों को अपनी चपेट में ले लिया था। एक बीघा में बना पोल्ट्री फार्म जलकर राख हो गया साथ ही कई चूजे और मुर्गियां भी जलकर मर गई। आग से करीब दस लाख के नुकसान का अनुमान है।