671 total views, 6 views today
ऋषिकेश: रानी पोखरी थाना क्षेत्र के गडूल ग्राम सभा के बमेत में बीती देर रात एक पोल्ट्री फार्म में अचानक आग लग गई। जिससे एक बीघा में बना पोल्ट्री फार्म जलकर राख हो गया साथ ही कई चूजे और मुर्गियां भी जल कर मर गई।
शार्ट सर्किट से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक बमेत निवासी धर्मेंद्र सिंह रावत के पोल्ट्री फार्म में मंगलवार की देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसा देर रात होने के कारण सभी लोग गहरी नींद में थे जब लोगों को आग लगने की भनक लगी तब तक आग में पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों और चूजों के लिए बनाए गए बाडों को अपनी चपेट में ले लिया था। एक बीघा में बना पोल्ट्री फार्म जलकर राख हो गया साथ ही कई चूजे और मुर्गियां भी जलकर मर गई। आग से करीब दस लाख के नुकसान का अनुमान है।
More Stories
अल्मोड़ा में राज्य कर से 58 फीसद राजस्व में हुई बढ़ोत्तरी, कर विभाग द्वारा प्रत्येक माह सुनी जाएगी व्यापारियों की समस्या, जानें
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज (30 जून, गुरुवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: प्रख्यात पुरातत्ववेत्ता स्वर्गीय डाॅ.जगत पति जोशी की पत्नी ने मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने का किया प्रस्ताव