दिनांक 17.11.2021 को ललित किशोर पन्त पुत्र स्व0 श्री नन्द किशोर पन्त निवासी उप्रेती खोला अल्मोड़ा सचिव नन्दादेवी मन्दिर समिति अल्मोड़ा ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध नन्दा देवी परिसर में लगे 06 लाईटों की बैटरी चोरी कर लेने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में लिखित तहरीर दी थी।
तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम गठित कर मामले का जल्द अनावरण के दिए निर्देश-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट द्वारा उ0नि0 संजय जोशी प्रभारी चौकी धारानौला के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मामले का जल्द अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
12 घंटे के भीतर चोरी करने वाले अभियुक्त को पकड़ा-
दिनांक 17.11.2021 को उ0नि0 संजय जोशी द्वारा मय पुलिस टीम ठोस सुरागरसी पतारसी तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 12 घंटे के भीतर चोरी करने वाले अभियुक्त लक्षित जोशी उम्र 25 वर्ष पुत्र रमेश जोशी निवासी जाखनदेवी चौसार अल्मोड़ा को चोरी की गयी 06 अदद् बैटरियों के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम रही शामिल-
उ0नि0 संजय जोशी प्रभारी चौकी धारानौला
कानि0 खुशाल राम, कानि0 हिमांशु, कानि0 आनन्द नबियाल शामिल रहे।