नैनीताल: 5 साल की मासूम को मारने वाला आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद


नैनीताल के समीपवर्ती चोपड़ा गांव के दांगड़ तोक में गुलदार ने पांच वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया था। जिसमें बच्ची की मौत हो गई थी। वही गुलदार अब पिंजरे में कैद हो गया है।

गुलदार पिंजरे में कैद-

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम चोपड़ा ग्राम सभा के दांगड़ तोक निवासी मोहन सिंह जीना की पांच वर्षीय बेटी राखी को तेंदुआ घसीटते हुए जंगल को ले जा रहा था, जिस पर बच्ची के शोर पर लोगों ने हल्ला किया और गुलदार बच्ची को घायल करके भाग गया। जिस पर बच्ची को तत्काल उपचार के लिए हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरो ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजनों और ग्रामीणों ने तेंदुआ को मारने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। जिसके बाद विभाग द्वारा क्षेत्र में लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हुआ है। हालांकि फिलहाल कैद हुआ तेंदुआ आदमखोर है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। जिसमें जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह गुलदार आदमखोर है या नहीं।