जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा आज विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के गैर संचारी रोगो जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाव एवं कैंसर रोगो-ओरल, ब्रेस्ट सवाईकल कैसर जैसी गंभीर रोगो के जांच आदि के लिए एन.सी.डी. स्क्रीनिंग माह कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।
20 दिसंबर तक विभिन्न चरणों में क्षेत्रावार की जाएगी रोगों की जांच
इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज से जनपद स्तरीय विभागों के कार्मिको का उक्त गैर संचारी रोगो का स्वास्थ परीक्षण विभिन्न स्थानों जैसे जिलाधिकारी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत जनपद अंतर्गत कार्यरत कार्मिको आदि की उक्त रोगो की जांच दिनांक 20 दिसंबर, 2021 तक विभिन्न चरणों में क्षेत्रावार रूप में की जायेगी।
जिलाधिकारी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ-
कार्यक्रम के शुभारंभ पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए स्वास्थ विभाग के माध्यम से विभिन्न सरकारी कर्मचारियों में मधुमेह, उच्च रक्तचाव एवं कैंसर रोगो, ओरल ब्रेस्ट सवाईकल कैंसर जैसी गंभीर रोगो के प्रति जागरूकता जांच एवं परामर्श इत्यादि सेवाओं की उपलब्धता करायी जायेगी वहीं दूसरी ओर इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर इन रोगो के संबंध में आम-जन को भी जागरूक किया जायेगा।
यह लोग रहे मौजूद-
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, डॉ0 हरीश पोखरिया, डॉ0 तैबा हसन, श्रीमती अभिलाषा चौहान, सीएचओ बागेश्वर सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।