March 28, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: महिला ने धारदार हथियार से काटा अपना गला, हालत नाज़ुक

 2,577 total views,  2 views today

बागेश्वर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मानसिक रूप से परेशान एक महिला ने धारदार हथियार से अपना गला काट लिया। परिजन महिला को लहुलूहान हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक चंपा देवी (35) पत्नी अमर राम निवासी पोथिंग गांव ने मंगलवार को धारदार हथियार से घर के अंदर ही अपने गले की नस काट दी। महिला के चिल्लाने की आवाज सुन परिजन वहां पहुंचे तो देखा महिला लहुलुहान हालत में पड़ी थी‌। परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसका उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।