दिनांक 06.11.2021 को शिकायतकर्ता दीप्ति निवासी द्वाराहाट द्वारा द्वाराहाट थाने में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन के जरिये अपने आप को पड़ोसी बताकर आवश्यक कार्य हेतु 10 हजार रुपये की आवश्यकता होने के कारण मदद करने का आग्रह* किया गया, तथा एक लिंक भेजकर लिंक के जरिये भुगतान करने का निवेदन किया।
शिकायतकर्ता द्वारा विश्वास में आकर साइबर ठग द्वारा प्रेषित उक्त लिंक पर क्लिक करने पर शिकायतकर्ता के बैंक खाते से एक लाख रुपए की धनराशि का आहरण कर लेने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई थी।
आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया
एसएसपी अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट द्वारा मामले को निकट पर्यवेक्षण में लेकर उक्त प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 श्री मोहन सिंह सौन को त्वरित कार्यवाही कर धनराशि बरामद कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
उ0नि0 श्री मोहन सिंह सौन व महिला आरक्षी कौशल्या त्रिकोटी द्वारा संबंधित ऑनलाइन ऐप के नोडल ऑफिसर व बैंक के नोडल ऑफिसर से पत्राचार कर डाटा प्राप्त किया गया।
डाटा का विश्लेषण कर संबंधित ऑनलाइन ऐप के नोडल ऑफिसर से समन्वय स्थापित कर दिनांक 23.11.2021 को शिकायतकर्ता के खाते से धोखे से आहरित धनराशि में से 80 हजार रु0 वापस दिलवा दिये गये है, शेष 20 हजार रु0 वापस दिलाने की कार्यवाही प्रचलित है।
अपने पैसे वापस पाकर शिकायतकर्ता दीप्ति द्वारा एसएसपी अल्मोड़ा व द्वाराहाट पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
अल्मोड़ा पुलिस की आमजनमानस से अपील
वर्तमान समय में साइबर ठग सक्रिय है, आँनलाईन लेन देन करते समय सतर्क रहें, अपने खाते से सम्बन्धित गोपनीय जानकारी किसी के साथ सांझा ना करें, अंजान लिंक पर क्लिक ना करें व अपनी ओटीपी, सीवीवी की जानकारी किसी अंजान व्यक्ति को ना दें।