April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: महिलाओं का सुरक्षा कवच बनेगा गौरा शक्ति एप, आपात स्थिति में प्रयोग कर सुरक्षित रहेंगी महिलाऐं

श्री अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत आपात स्थिति में फसने पर सहायता हेतु “गौरा शक्ति एप” जारी किया गया है। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से “गौरा शक्ति एप”* अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा, और आपात स्थिति में एप में दिए लाल बटन को टच करना होगा।

यह विकल्प है मौजूद

इससे आपातकालीन नंबर 112 के कंट्रोल रूम में शिकायतकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर और लोकेशन पहुंच जाएगी। वहां से नजदीकी थाना-चौकी को सूचना देकर पुलिस को महिला की सहायता के लिए भेजा जाएगा। इस एप में आनलाइन शिकायत करने, 112 पर फोन करने, शिकायत का स्टेट्स जानने और निकटतम पुलिस थाना का नंबर प्राप्त करने का विकल्प भी है।

अल्मोड़ा पुलिस की समस्त महिलाओं से अपील

अल्मोड़ा पुलिस की समस्त महिलाओं से अपील है कि, यह एप महिलाओं हेतु लिए सुरक्षा कवच की तरह कार्य करेगा, अपनी सुरक्षा के दृष्टिगत अपने स्मार्टफोन में गौरा शक्ति एप को जरूर डाउनलोड करे तथा खुद को सुरक्षित रखे।