चेन्नई सुपरकिंग्स ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले एमएस धोनी को रिटेन करने का फैसला किया है। धोनी अगले तीन सालों तक चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलेंगे। धोनी के अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को भी चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिटेन करने का फैसला किया है।
चौथे खिलाड़ी के नाम पर हो रही चर्चा
बता दें कि बीसीसीआई के नियमों के अनुसार आईपीएल की हर टीम अधिकतम चार खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है। यही वजह है कि सीएसके इंग्लैंड ऑलराउंडर मोइन अली को भी रिटेन करने की सोच रहा है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था कि आईपीएल का अगला सीजन भारत में खेला जायेगा, यही वजह है कि सीएसके मोइन अली के लिए बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकता है। हालांकि वो इसपर सहमत होते हैं या नहीं ये अभी तय नहीं हुआ है। अगर मोइन अली नहीं मानते हैं तो चेन्नई सुपरकिंग्स सैम करन को रिटेन कर सकती है। फ्रेंचाइजियों को 30 नवंबर तक अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है।