रुड़की: हरिद्वार रोड स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म देखने गए कुछ युवक लिफ्ट में फंस गए। इस दौरान लिफ्ट में फंसे रहने से दो युवक बेहोश भी हो गए। युवकों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। गुस्साए पीड़ित युवकों ने पुलिस को सिनेमाघर के खिलाफ तहरीर देते हुए उसे बंद कराने की मांग की है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि आशु निवासी कलियर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार रात वह अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार रोड स्थित सिनेमाघर में मूवी देखने गया था। देर रात करीब साढ़े बारह बजे मूवी खत्म होने के बाद वह लिस्ट से आ रहे थे। इस दौरान अचानक लिफ्ट बंद हो गई। आशु ने बताया कि उन्होंने मदद की गुहार लगाई लेकिन लिफ्ट के बाहर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था जिस वजह से उन्हें सहायता नहीं मिल पाई। लिफ्ट में सांस लेने की दिक्कत होने के कारण दो युवक बेहोश हो गए। जिसके बाद साथी युवकों ने फोन से बाहर से सहायता मांगी। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला गया। लिफ्ट से बाहर आने पर बेहोश युवकों को उपचार दिया गया। युवक ने सिनेमाघर पर आरोप लगाया कि सिनेमाघर में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कोई प्रबंध नहीं है। रात के समय तैनात स्टाफ ने भी उनकी कोई मदद नहीं की।
लिफ्ट के अंदर लगे आपरेटिंग सिस्टम के बटनों से छेड़छाड़
मामले की जानकारी प्राप्त होने के बाद सिनेमाघर संचालक ने कहा कि रात के समय करीब 12 युवक लिफ्ट में चले गए। जबकि लिफ्ट के बाहर साफ-साफ लिखा हुआ है कि लिफ्ट की क्षमता आठ की है। साथ ही युवकों ने लिफ्ट के अंदर लगे आपरेटिंग सिस्टम के बटनों से छेड़छाड़ की, जिसकी वजह से लिफ्ट रुक गई। जिसे ठीक करने में 10 से 15 मिनट का समय लग गया।