March 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, यह रहेगा कार्यक्रम

 1,210 total views,  4 views today

आज देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है। राष्ट्रपति उत्तराखंड दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन पर कड़ी सुरक्षा का ध्यान रखा गया है।

राष्ट्रपति का यह रहेगा कार्यक्रम-

आज राष्ट्रपति दिल्ली से प्रस्थान कर प्रात: 10:30 बजे हेलीकाप्टर से पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार पहुंचेंगे। शाम 3:55 बजे एम्स ऋषिकेश में हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे,एम्स ऋषिकेश से सड़क मार्ग के जरिये शाम 4:30 बजे परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम पहुंचेंगे। जिसके बाद शाम 5:00 बजे परमार्थ घाट पर गंगा आरती और रात्रि प्रवास परमार्थ आश्रम में करेंगे।

29 नवंबर सोमवार को यह रहेगा कार्यक्रम-

परमार्थ निकेतन से सुबह 10:30 बजे सड़क मार्ग के जरिये रवानगी। सुबह 11:00 एम्स हेलीपैड यहां से हेलीकाप्टर के जरिये रायवाला छावनी हेलीपैड पर पहुंचेंगे। सुबह 11:15 बजे रायवाला छावनी से देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार सड़क मार्ग से पहुंचेंगे। देव संस्कृति विश्वविद्यालय में कार्यक्रम के पश्चात सड़क मार्ग से रायवाला छावनी पहुंचेंगे। रायवाला छावनी हेलीपैड से राष्ट्रपति भवन दिल्ली के लिए रवाना होंगे।