अल्मोड़ा : त्योहारी सीजन में भी अल्मोड़ा से चार जगह के लिए रोडवेज बस सेवा रही बाधित

भाई दूज के अवसर पर अल्मोड़ा से चार जगह के लिए  रोडवेज डिपो बसों का संचालन  नहीं करा पाया । अल्मोड़ा से  टनकपुर समेत चार जगह की सेवाएं बाधित रही । जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।  त्योहारी सीजन में भी रोडवेज सही तरीके से डिपो बसों का संचालन नहीं कर पा रहा है ।

चार जगह में बस सेवा रही बाधित

शनिवार को अल्मोड़ा से अल्मोड़ा-धरमघर, अल्मोड़ा-टनकपुर, धरमघर-दिल्ली और बागेश्वर-देहरादून मार्ग में बस सेवा बाधित रही। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत हुई । इधर त्योहारी सीजन के चलते केएमओयू स्टेशन में
  काफी भीड़ उमड़ी । जिसके चलते लोगों को  बस में सीट मिल पाने में काफी मुश्किल हुई ।

मिली राहत

इसके अलावा नियमित 20 सेवाओं में से 16 मार्गों में बसों का संचालन हुआ । जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली ।