March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हुआ टैंकर, हेल्पर हुआ चोटिल, बड़ा हादसा टला

 1,827 total views,  2 views today


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

तेल लेने जा रहा टैंकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त-

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 7 बजे के करीब चितई के समीप कालीधार के पास एक टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर दीवार से रगड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि टैंकर के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ। जिसमें ड्राईवर नाम  राहुल, संदीप हेल्पर को हल्की चोटें आई है। जिसमें कंडक़्टर का हाथ फेक़्चर हुआ है। वही सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पंहुच गयी है। 108 की मदद से घायलों को उपचार के लिए भेज दिया गया है।

2000 लीटर तेल हुआ बर्बाद-

बताया जा रहा है कि यह हिंदुस्तान पेट्रोलियम का टैंकर हल्द्वानी से गंगोलीहाट को जा रहा था। जिसमें 8000 लीटर डीजल और 4000 लीटर पेट्रोल था। जिसमें 2000 लीटर बरबाद हो गया है। हालांकि एक बड़ा हादसा होने से बच गया।