हरिद्वार: सामान लेने गई एक युवती घर वापस नहीं लौटी तो युवती के पिता ने एक युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
ब्रेड लेने की बात कहकर निकली थी घर से
जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी 24 नवंबर को घर से ब्रेड लेने की बात कहकर निकली थी। जो अभी तक वापस लौटकर नहीं आई है। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि सलमान निवासी मोहल्ला पांवधोई उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने व्यक्ति की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।