दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 3 साल से ड्रग्स तस्करी के मामले में फरार चल रहे बदमाश को उत्तराखंड से पकड़ लिया। इस भगोड़ा घोषित बदमाश पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
उत्तराखंड में छिपा था बदमाश-
स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का निवासी रहीस उत्तराखंड के खटीमा में अपने एक रिश्तेदार के घर पर छिपा हुआ है। जिस पर पुलिस टीम ने रविवार को उस घर पर छापेमारी की और बदमाश को गिरफ्तार किया। रहीस इससे पहले भी अन्य मामलों में जेल जा चुका है। इसके बाद वह ड्रग्स तस्करी में शामिल हो गया। इसके बाद 2018 में पुलिस टीम ने रहीस को पांच किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। हालांकि स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उसे कुछ दिन बाद जमानत मिल गई थी, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। जो अब पुलिस की गिरफ्त में है।