1,580 total views, 4 views today
इन दिनों लक्ष्य सेन दुबई में ओलिंपिक चैंपियन विक्टर अलेक्सन के साथ कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। इसके लिए
ओलिंपिक चैंपियन विक्टर अलेक्सन ने लक्ष्य सेन को आपस में अभ्यास करने के लिए एक महीने के लिए नाद अल शेबा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स दुबई में आमंत्रित किया है। लक्ष्य ने अगले महीनें में डेनमार्क ओपन 19 से 24 अक्तूबर व फ्रेंच ओपन में 26 से 31 अक्तूबर तक प्रतिभाग करना है।
विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के साथ ये ट्रेनिंग होगी काफी मददगार-
जिसमें लक्ष्य सेन के साथ सिंगापुर के लोह किन युव, कनाडा के ब्रायन यंग, डेनमार्क के टोबी पेंटी व स्वीडन के फेलिक्स ट्रेनिंग कर रहे हैं। लक्ष्य सेन के कोच व पिता डी के सेन ने कहा कि आगामी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं हेतु लक्ष्य की ओलिंपिक चैंपियन विक्टर अलेक्सन व अन्य विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के साथ ये ट्रेनिंग काफी मददगार साबित होगी।
More Stories
दिल्ली हत्याकांड: सास-बहू की हत्या का खुलासा, परिचित ही निकला हत्यारा
अल्मोड़ा: बाड़ेछीना में उदीयमान खिलाड़ी योजना के तहत आयोजित की गई ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता
“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025”: द्वाराहाट पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों को किया जागरुक