पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ के नेतृत्व में, पुलिस द्वारा जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए दिनाँक 19.09.2021 को गोपनीय सूचना पर कोतवाली पिथौरागढ पुलिस व एसओजी द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए गांधी चौक के पास जुआ खेल रहे अभियुक्त योगेश भट्ट पुत्र जयन्ती बल्लभ नि० पुनेड़ी फिरोज हुसैन पुत्र अशरफ हुसैन नि० नीलकण्ठ शोरूम तिलढुगरी, विक्रम सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह नि० लिन्ठ्यूड़ा, विक्रम लुन्ठी पुत्र प्रेम सिंह लुन्ठी नि0 लिन्ठ्यूड़ा, रंजीत सिंह लुन्ठी पुत्र मोहन सिंह नि० लिन्ठ्यूड़ा, कमल सिंह पुत्र विक्रम सिंह नि० पुनेड़ी भूपेन्द्र खत्री पुत्र हरी सिंह नि० छेड़ा नैकीना पाण्डे (२७ बसन्त बल्लभ पुत्र मनी राम नि० पुनेड़ी पिथौरागढ को 40,000 रूपये नगद व 52 पत्ते ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अभियोग पंजीकृत किया गया है
इन सभी के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ धारा- 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस प्रकार के अभियान को लगातार चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिससे अपराधियों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सके ।
गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस के अधिकारी कर्मचारी गण
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ प्रभात कुमार, उ0नि0 जावेद हसन एसओजी, का0 पंकज पंगरिया,का0 कुंवर पाल 5- का0 छत्तर सिंह, का0 गोविन्द रौतेला एसओजी, का0 राजकुमार एसओजी शामिल रहे ।