काशीपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 40 वार्ड को खुले में शौच मुक्त प्लस घोषित किया गया है। अब अगर कोई खुले में शौच या लघुशंका करते पकड़ा गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।
यह है पूरा मामला
अब नगर निगम में खुले में शौच या लघुशंका करना पूर्ण वर्जित है। अगर कोई ऐसा करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। खुले में शौच करते पकड़े जाने पर 100 रुपये और लघुशंका करते पकड़े जाने पर 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना कार्रवाई की जिम्मेदारी सभी वार्डों में तैनात सफाईकर्मियों, सफाई नायकों, सुपरवाइजरों व सेनेट्री इंस्पेक्टर को सौंपी गई है।