April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: वन भूमि पर अतिक्रमण रोकने गये वनकर्मियों के साथ की गालीगलौज, पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां सितारगंज में गोठा गांव में वन भूमि पर अतिक्रमण रोकने गये वनकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की गयी। साथ ही गाली गलौज कर उन्हें घेर लिया।

दर्ज कराया मुकदमा-

जिस पर पुलिस ने वन बीट अधिकारी भूपाल सिंह की तहरीर पर राजेंद्र प्रसाद, मीरा देवी, प्रियंका, आशा देवी व अन्य के खिलाफ धारा 186, 341, 353, 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

जाने पूरा मामला-

वन बीट अधिकारी पण्डरी बीट ग्राम गोठा ने कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि आरक्षित वन क्षेत्र बाराकोली अ प्लाट सं0 88 में एक व्यक्ति टैक्ट्रर से जुताई कर रहा था। जिसमें उन्होंने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर वन विभाग के रेंज परिसर सितारगंज लाने का प्रयास किया। तब ट्रैक्टर को चालक के परिजनों व अन्य अज्ञात लोगों ने रोक लिया और ट्रैक्टर के आगे खड़े हो गये। इसके अलावा कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की तथा गाली गलौच की।