September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने इतिहासकार व इंजीनियर रहे इन्द्र सिंह डसीला के निधन पर जताया दुख


इतिहासकार व इंजीनियर रहे इन्द्र सिंह डसीला के निधन पर उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने गहरा दुख  व्यक्त  किया है । वाहिनी के उपाध्यक्ष जंग बहादुर थापा की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक का संचालन महासचिव पूरन चन्द्र तिवारी ने किया ।

दी श्रद्धांजलि-

इस अवसर  इन्द्रसिंह डसीला को याद करते हुए अजयमित्र सिह बिष्ट ने कहा कि उनकी ऐतिहासिक कृतियां पुरखों की याद में,वेदना,  अल्मोड़ा और  कुमांऊ का इतिहास प्रेरणादायक और समाज के लिए मिल का पत्थर है साथ ही इतिहासकारों  के लिये ज्ञानवर्दक कृतियां हैं । दयाकृष्ण कांडपाल ने कहा कि उन्होने अपने बचपन पर पिता को समर्पित एक भावनात्मक पुस्तक लिखी। इन दिनों अस्वस्थता की अवधि में भी वे साहित्य सृजन करते रहे । जगत रौतेला ने कहा कि इन्द्र सिह डसीला वाहनी के कार्यक्रमों मे बड़ चढ़ कर भागीदारी करते रहे थे। अन्त में दो मिनट का मौन रखकर इंजीनियर व साहित्यकार इन्द्र सिंह डसीला को श्रद्धान्जली दी गई ।

यह लोग रहें शामिल-

जिसमे युवा संवाद मंच से कुणाल तिवारी , अजय मेहता, हारिश मुहम्मद , शमशेर जंग गुरुंग  ,पूरन चन्द्र तिवारी , जंगबहादुर थापा ,बिशन दत्त जोशी , रेवती बिष्ट ,जगत रौतेला आदि शामिल रहे.तथा शोक संतप्त परिवार  के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।

You may have missed

error: Content is protected !!