कभी कभी गुस्से में व्यक्ति कुछ ऐसे काम कर देता है । जिसका शायद उसे खुद भी पता नहीं होता । हल्द्वानी के भोटियापड़ाव में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है । जहां मात्र 10 रुपये की सिगरेट को लेकर ग्राहक और दुकानदार में बहस छिड़ गई । बहस इतनी आगे चले गयी । ग्राहक ने दुकानदार के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया ।
यह था मामला
भोटियापड़ाव में देवेंद्र गुप्ता का जनरल स्टोर है। क्षेत्र का मनीष जब सिगरेट पीने पहुंचा तो मनीष ने सिगरेट खरीदी तो दुकानदार ने 10 रुपये मांगे। मनीष ने पहले ही 10 रुपये जमा होने की बात कही तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गयी दुकान का विवाद सड़क पर पहुंच गया, इस पर मनीष ने दुकानदार के सिर पर पत्थर मार दिया । जहाँ खून से लथपथ दुकानदार को आसपास के लोग अस्पताल ले गए । और दुकानदार को 12 टाँके लगे हैं। वहीँ भोटियापड़ाव पुलिस चौकी इंचार्ज संजय बृजवाल ने बताया कि पीडि़त की ओर से सौंपी तहरीर की जांच- पड़ताल की जा रही है ।