उत्तराखंड: किच्छा में तीसरा कोरोना पॉजिटिव मिलने से बना माइक्रो कंटेनमेंट जोन


उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। वही किच्छा में पंद्रह दिन के भीतर नगर में तीसरा कोराना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन की टीम ने यहां कंटेनमेंट जोन बना दिया है। जिसमें आगामी 15 दिसबंर तक आवश्यक वस्तुओं को छोड़ कर यहां पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

कोरोना संक्रमित-

इससे पहले बडिया भट्टा वार्ड पांच में दिल्ली से आई दंपति कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। वही वार्ड नौ निवासी एक व्यक्ति में भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी।