अल्मोड़ा में कोरोना वायरस के कम होते मामलों के बाद एक बार फिर बढ़ते मामलों की चिंता सताने लगी है। अस्पतालों में पहुंच रहे मरीज समेत बाजारों में लोग बिना मास्क के नजर आ रहे है। यहाँ तक कि लोग सामाजिक दूरी का दूर-दूर तक पालन नहीं हो पा रहा है।
आरटीपीसीआर जांच के लिए बेस अस्पताल भेजा-
बुधवार को महिला अस्पताल पहुंचे मरीजों की रैपिंड टेस्ट से कोरोना जांच की गई। जिसमें अस्पताल में अल्ट्रासाउंड को पहुंची दो गर्भवती महिलाओं की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीजों को आरटीपीसीआर जांच के लिए बेस भेज दिया गया।