◆ मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस अवसर पर हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जायेगा। अतः इसकी भी प्रभारी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
◆ मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आज का दिन हमें एड्स जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा होने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सशक्त बनाने की भी आवश्यकता है, ताकि वे एचआईवी के प्रभाव से खुद को समय रहते बचा सकें।
◆ उत्तराखंंड में हाल के समय विदेशों से आए नागरिकों के कोरोना जांच में पॉजिटिव आने पर जीनोम सीक्वेसिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी।
◆ पिथौरागढ़ डिपो के चालक ने नशे की हालत में बस चलाकर 29 यात्रियों की जान जोखिम में डाली, पुलिस ने चेकिंग में पकड़े गए आरोपी चालक को मेडिकल कराने के बाद गिरफ्तार किया।
◆ उत्तराखंड में बुधवार को 21 और पुलिस कर्मियों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही बीते दो दिनों में कुल 39 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं।
◆ पिथौरागढ़: मिलम, रालम और लास्पा सहित अन्य माइग्रेशन गांवों में तापमान माइनस एक से दो डिग्री पहुंच गया ।
◆ विधानसभा सत्र को गैरसैंण के बजाए देहरादून में आयेाजित करने का कांग्रेस ने विरोध किया है। देहरादून में सत्र के आयोजन पर सहमति देने की चर्चाओं को भी कांग्रेस ने खारिज किया।
◆ आज मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में नैनीताल जनपद की समीक्षा बैठक की। मुख्य सचिव ने जनपद से सम्बन्धित शासन स्तर पर लम्बित विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।
◆ हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज नौवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। वहीं, ससंद सत्र होने के कारण मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान वर्चुअली जुड़े।
◆ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा की अध्यक्षता में आज हरिद्वार में अटल बिहारी वाजपेयी अतिथि गृह में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होने अधिकारियों से अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली।