अल्मोड़ा: निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल से गिरा युवक, उपचार के दौरान मौत

अल्मोड़ा जिले में  एक निर्माणाधीन भवन में काम कर रहा व्यक्ति गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

राजमिस्त्री की मौत-

जानकारी के अनुसार व्यक्ति की पहचान बेतिया बिहार निवासी 39 वर्षीय असलम मियां पुत्र जुम्मन मियां के रूप में हुई है। जो एक साल पहले वह अपने चार साथियों के साथ अल्मोड़ा जिले में रोजगार के लिए आया था। मृतक काम करने के दौरान निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल से गिर गया और घायल हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती किया गया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।