945 total views, 2 views today
भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने बुधवार को जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल में भारत ने बेल्जियम को 1-0 से हराया। भारत के लिए एकलौता गोल शरदानंद तिवारी ने 20वें मिनट में पेनल्टी कार्नर के जरिए किया। भारत की जीत में गोलकीपर पवन का अहम योगदान रहा।
सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ंत
मैच के पहले क्वार्टर में भारत और बेल्जियम दोनों ही गोल नहीं कर सके। दूसरे क्वार्टर के 21वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर शारदानंद तिवारी ने गोल करके भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद कोई टीम गोल नहीं कर सकी। भारत ने 2 बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है। लेकिन अब टीम की राह आसान नहीं रहने वाली। भारतीय टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में जर्मनी से है। बता दें कि जर्मनी ने सबसे अधिक 6 बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है।
More Stories
दाम्बुला में दूसरे टी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में
आज भारतीय महिला टीम का श्रीलंका से होगा मुकाबला
भारतीय महिला हॉकी टीम की शानदार शुरुआत, अमेरिका को 4-2 से हराया
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग में अमरीका को 4-2 से हराया…