उत्तराखंड: क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर युवक ने एक को ठगा, गिरफ्तार

देहरादून से क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से ठगी का मामला सामने आया है। व्यक्ति की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एसटीएफ और साइबर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुछताछ में एसटीएफ को महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक दिनेश कुमार गुप्ता निवासी देहरादून ने साइबर थाने में शिकायत की थी की सौरभ मैंदोला नाम के एक युवक ने खुद को फाइनेंस-प्लानर एंड एडवाइजर कंपनी का मालिक बताते हुए उसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने की सलाह दी थी। क्रिप्टो करेंसी के जरिये उसने दिनेश को मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया और एक करोड़ 14 लाख रुपये ले लिए। लेकिन, इसके बाद सौरभ ने उसे पैसे नहीं लौटाए और न ही निवेश कराया। जिसके बाद दिनेश ने साइबर थाने में शिकायत की। पुलिस ने मोबाइल नंबर, बैंक खातों व संबंधित ट्रेडिंग कंपनियों की जानकारी जुटाई। इस पर सौरभ मैंदोला निवासी टर्नर रोड की ओर से शिकायतकर्ता के ट्रेडिंग खातों के पासवर्ड बदलने व नई आइडी बनाकर धोखाधड़ी करने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।