अल्मोड़ा जिले के दो युवक अजय सिंह फर्त्याल और राहुल शाह द्वारा साइकिल यात्रा शुरू की गई है। जिसमें कुल 2500 किलोमीटर की दूरी तय होगी।
दो युवाओं की साइकिल यात्रा शुरू-
जिसमें इस साइकिल यात्रा को पूर्ण करने का लक्ष्य 24 से 25 दिन रखा गया है। इससे पहले भी अल्मोड़ा के तीनों साहसिक युवाओ ने उत्तरखण्ड का नाम रोशन ही नही अपितु पूरे पर्यटन विभाग व ट्रैकरों को गौरवान्तित किया है। जिसमें अजय सिंह फर्त्याल भी शामिल थे।