March 27, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: UPWWA के तहत दिये जा रहे ऊन अड्डा प्रशिक्षण में पुलिस परिवार की महिलाएं बढ़ चढ प्रतिभाग कर बना रही आकर्षक मेजपोश

 2,143 total views,  4 views today


UPWWA अध्यक्ष महोदया डॉ0अलकनन्दा अशोक के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष UPWWA अल्मोड़ा श्रीमती हेमा बिष्ट द्वारा जन शिक्षण संस्थान के माध्यम से पुलिस लाईन अल्मोड़ा में पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु 02 माह का निःशुल्क ऊन अड्डा वर्क प्रशिक्षण लगातार जारी है।

दिया जा रहा है प्रशिक्षण-

जिसमें पुलिस परिवार की महिलाओं को ऊन से निर्मित मेजपोश, थालपोश, डाइनिंग टेबल कवर एवं विभिन्न प्रकार के अन्य कवर बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा उक्त प्रशिक्षण में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है।