वो कहते हैं न की प्यार में इंसान कुछ भी कर गुजरता है । ऐसी ही एक वारदात हुई है दिनेशपुर में, जहां एक 18 वर्षीय युवक अपने प्यार के खातिर घर से जेवर और नगदी लेकर फरार हो गया ।
यह था मामला
दिनेशपुर निवासी युवक को फेसबुक पर असम की रहने वाली एक युवती से प्यार हो गया । फिर क्या था युवक मंगलवार को घर से जेवर और नगदी लेकर फरार हो गया । माता पिता के खोजबीन के बाद जब युवक का पता नहीं चला तो उन्होंने थानाध्यक्ष विनोद जोशी को घटनाक्रम की जानकारी दी।
माता पिता के सुपुर्द किया
पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन निकाली। इसके बाद जानकारी मिली कि युवक इस समय रामपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद है। पुलिस तत्काल युवक के माता-पिता को साथ लेकर रामपुर रेलवे स्टेशन पंहुच गए। यहां से पुलिस ने युवक को पकड़ कर दिनेशपुर लाने के बाद माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया ।