December 7, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

चमोली: भारी बारिश के चलते फूलों की घाटी क्षेत्र में हुआ नुकसान, आज के लिए घाटी की यात्रा पर लगाई रोक

उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में भारी और लगातार हुई बारिश से रविवार देर रात ग्लेशियर पॉइंट के आसपास पैदल रास्ता बंद हो गया है।

फूलों की घाटी का मार्ग बहा-

भारी बारिश के चलते फूलों की घाटी रास्ते पर बामणधोंण में पुल बहने के साथ ही द्वारिपेरा में 20 मीटर रास्ता बह गया और पर्यटकों की आवाजाही रुक गई है। भारी बारिश के चलते फूलों की घाटी को जाने वाला मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके बाद वन विभाग मजदूर लेकर रास्ते को बनाने में लगे हैं । जिसके चलते आज के लिए घाटी की यात्रा पर रोक लगा दी गयी है, जिससे कोई खतरा न बढ़े।

error: Content is protected !!