उत्तराखंड का यह स्कूल है पहले स्थान पर , कहीं ये आपके जिले में तो नहीं, जानिये

हाल ही में हुए एजुकेशन टुडे मैगजीन के सर्वे में यह बात सामने आयी है कि पूरे देश में नैनीताल का मशहूर सेंट जोसेफ कॉलेज तीसरे स्थान पर है । आपको बता दें कि  यह कॉलेज उत्तराखंड में पहले स्थान पर है । नैनीताल का सेंट जोसेफ कॉलेज कुमाऊं-गढ़वाल का पहला कैथोलिक स्कूल है ।

11 जनवरी को किया जाएगा सम्मानित

पूरे देश में 1428 स्कूलों में एजुकेशन टुडे मैगजीन ने सर्वे कर कुल 15 मानक तय किए थे, जिनमें स्कूलों की शिक्षा के गुण, खेलकूद, बोर्डिंग में बच्चों का रहन-सहन, भोजन और अन्य विषय शामिल किया गया था ।  11 जनवरी, 2022 को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहाँ इन सब अग्रणी स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा ।