March 27, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड का यह स्कूल है पहले स्थान पर , कहीं ये आपके जिले में तो नहीं, जानिये

 2,905 total views,  6 views today

हाल ही में हुए एजुकेशन टुडे मैगजीन के सर्वे में यह बात सामने आयी है कि पूरे देश में नैनीताल का मशहूर सेंट जोसेफ कॉलेज तीसरे स्थान पर है । आपको बता दें कि  यह कॉलेज उत्तराखंड में पहले स्थान पर है । नैनीताल का सेंट जोसेफ कॉलेज कुमाऊं-गढ़वाल का पहला कैथोलिक स्कूल है ।

11 जनवरी को किया जाएगा सम्मानित

पूरे देश में 1428 स्कूलों में एजुकेशन टुडे मैगजीन ने सर्वे कर कुल 15 मानक तय किए थे, जिनमें स्कूलों की शिक्षा के गुण, खेलकूद, बोर्डिंग में बच्चों का रहन-सहन, भोजन और अन्य विषय शामिल किया गया था ।  11 जनवरी, 2022 को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहाँ इन सब अग्रणी स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा ।