उत्तराखंड: बैंक खाते में रूपये जमा करने हेतु मदद मांगने पर व्यक्ति पचास हज़ार रूपये लेकर हुआ फरार, गिरफ्तार

दिनाँक- 13.08.2021 को वादी श्री विमल कुमार भट्ट निवासी विवेकानन्द कॉलोनी जाखनी पिथौरागढ़, द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में आकर तहरीर दी गई कि दिनाँक- 12.08.2021 की प्रात: वह जिला सहकारी बैंक पिथौरागढ़ में अपने बैंक खाते में 1,75,000/- रुपये जमा करने गये थे, जिसमें से 01 लाख रुपये का चैक व 75,000/- रुपये नगद जमा किये जाने थे । वादी द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति से 75,000/- रुपये की जमा पर्ची भरकर चैक व पैंसे खाते में जमा करने हेतु मदद मांगी गई तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा 01 लाख रुपये का चैक जमा किया गया तथा नगद 75000/- में से मात्र 25,000/- रुपये ही खाते में जमा किये गये तथा शेष 50,000/- रुपये लेकर फरार हो गया ।

1,25,000/- रुपये ही जमा होना पाया गया

जब बैंक में पता किया तो वादी के खाते में मात्र 1,25,000/- रुपये ही जमा होना पाया गया । दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा- 406/420 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

घर से गिरफ्तार किया गया

पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, मामले की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, जिस पर कोतवाली पिथौरागढ़ व एसओजी0 टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी0 कैमरों की मदद से गहन सुरागरसी पतारसी कर प्रकाश में आये अभियुक्त राजेन्द्र भट्ट उर्फ सुनार उर्फ राजू पुत्र हरीश भट्ट, निवासी रिखाई, पोस्ट सिमलखेत तह0 व जिला पिथौरागढ़, उम्र- 28 वर्ष को दिनाँक- 20.12.2021 की रात्रि लगभग 11.05 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
    
पुलिस टीम

कोतवाली पिथौरागढ़
प्रभारी निरीक्षक- श्री मोहन चन्द्र पाण्डे, उ0नि0 प्रदीप कुमार,

एस0ओ0जी0 टीम

उ0नि0 प्रकाश पाण्डेय- प्रभारी एस0ओ0जी0,  उ0नि0 जावेद हसन, कानि0 मनमोहन भण्डारी,  कानि0 संदीप चन्द,कानि0 बलवन्त वल्दिया, कानि0 राजकुमार सिंह,  कानि0 गोविन्द रौतेला शामिल रहे ।