श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के आदेशानुसार एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट/बागेश्वर के निर्देशन में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांकः 21-12-2021 को थानाध्यक्ष श्री प्रताप सिंह नगरकोटी, थाना कपकोट के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान खीर गंगा पुल के पास उत्तम सिंह पुत्र चन्दर सिंह निवासी ग्राम खर्ककानातोली पो0 गुलेर थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 21 वर्ष को अपने कोरंगा ब्रदर्स रेस्टोरेन्ट में लोगों को शराब बेचते तथा पिलाते हुए पकड़ा गया।
अभियोग पंजीकृत किया गया
जिस आधार पर पर अभियुक्त उत्तम सिंह के विरूद्ध थाना कपकोट में मु0अ0स0ं-110/2021 धारा 60/21 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही पुलिस टीम द्वारा सरयू पुल कपकोट के पास प्रकाश चन्द्र उपाध्याय पुत्र नन्दाबल्लभ उपाध्याय निवासी ग्राम भुर्कुटी थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 45 वर्ष को अपने पिज्जा हाऊस रेस्टोरेन्ट में लोगों को शराब पिलाते व बेचते हुए पकड़ा गया। जिस आधार पर अभियुक्त प्रकाश चन्द्र उपाध्याय के विरूद्ध थाना कपकोट में मु0अ0सं0- 111/21, धारा- 60/21 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम का विवरणः
आरक्षी विरेन्द्र गैड़ा, आरक्षी बसन्त लाल शामिल रहे ।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई