December 6, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: भतरौजखान पुलिस ने बनाये 05 युवा टूरिस्ट फ्रेंड वाँलिंटियर्स, दिखाएंगे पर्यटकों को राह

पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ की पहल “मिशन अतिथि” के अन्तर्गत डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में आने वाले पर्यटकों से मधुर व्यवहार तथा पर्यटन स्थलों की जानकारी देने व हर संभव सहायता देने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। 

05 इच्छुक युवाओं को “टूरिस्ट फ्रेंड वॉलिंटियर्स” नियुक्त किए-

आज दिनांक 22.12. 2021 को भतरौजखान थानाध्यक्ष अनीस अहमद द्वारा “मिशन अतिथि” के तहत पुलिस सहायता केंद्र मोहान पर कुल 56 पर्यटकों को क्षेत्र के पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी दी गयी। 05 इच्छुक युवाओं को “टूरिस्ट फ्रेंड वॉलिंटियर्स” नियुक्त किया गया जो पर्यटकों को पर्यटन स्थलों की जानकारी देंगे। 17 ढाबों पर रेट लिस्ट चस्पा करवाकर ढाबा संचालकों को पर्यटकों से नम्रतापूर्वक व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।

error: Content is protected !!