पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ की पहल “मिशन अतिथि” के अन्तर्गत डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में आने वाले पर्यटकों से मधुर व्यवहार तथा पर्यटन स्थलों की जानकारी देने व हर संभव सहायता देने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
05 इच्छुक युवाओं को “टूरिस्ट फ्रेंड वॉलिंटियर्स” नियुक्त किए-
आज दिनांक 22.12. 2021 को भतरौजखान थानाध्यक्ष अनीस अहमद द्वारा “मिशन अतिथि” के तहत पुलिस सहायता केंद्र मोहान पर कुल 56 पर्यटकों को क्षेत्र के पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी दी गयी। 05 इच्छुक युवाओं को “टूरिस्ट फ्रेंड वॉलिंटियर्स” नियुक्त किया गया जो पर्यटकों को पर्यटन स्थलों की जानकारी देंगे। 17 ढाबों पर रेट लिस्ट चस्पा करवाकर ढाबा संचालकों को पर्यटकों से नम्रतापूर्वक व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को पौड़ी गढवाल से किया गिरफ्तार, नाबालिग को सकुशल बरामद किया
अल्मोड़ा: भैरवाष्टमी पर विशाल भंडारे का आयोजन, बढ़ चढ़कर श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
अल्मोड़ा: पुलिस की कार्यवाही, अवैध खनिज (रेता) परिवहन करने पर वाहन डंपर किया सीज