October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड ब्रेकिंग: उत्तराखंड चुनाव से पहले हरीश रावत ने ट्वीट कर कह दी यह बात, जाने


उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में हरीश रावत ने चुनाव से पहले बड़ी बात कह दी।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा-

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। हरीश रावत ने उत्तराखंड में फ्री हैंड न मिलने और संगठन के लोगों से सहयोग न मिलने पर नाराजगी जाहिर की है।

ट्वीट के माध्यम से कही यह बात-

हरीश रावत ने ट्वीट किया, ‘है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि #हरीश_रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है!’ उन्होंने आगे लिखा हैं, ‘फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है “न दैन्यं न पलायनम्” बड़ी उपापोह की स्थिति में हूंँ, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि #भगवान_केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।’

error: Content is protected !!