◆ निर्वाचन आयोग ने आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए एक घंटे का समय बढ़ाने की घोषणा की है। अब सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
◆ मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
◆ उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 164 करोड़ रुपये से अधिक की पेयजल आपूर्ति योजनाओं को मंजूरी दी गई है। इससे गांवों में नौ हजार 200 से अधिक घरों में नल के पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा।
◆ शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी नेताओं से बातचीत की। हरीश रावत बोले वह उत्तराखंड कांग्रेस में चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख के तौर पर काम करेंगे।
◆ स्कॉटलैंड से लौटी युवती में कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई थी, अब उसके माता-पिता की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, युवती की दोबारा करवाई गई कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।
◆ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चौथी गारंटी को लेकर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार से सशक्त महिला समृद्ध उत्ताखंड अभियान शुरू कर दिया है।
◆ जल शक्ति मंत्रालय ने कहा कि जल जीवन मिशन योजनाओं से अल्मोड़ा, बागेश्वर, देहरादून, नैनीताल और उत्तरकाशी जिलों के 140 गांवों को लाभ होगा। चालू वित्त वर्ष में राज्य ने दो लाख 64 हजार घरों में नल से जल उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।
◆ देहरादून पुलिस ने अविवाहित बहन की नृशंक हत्या करने वाले 02 सगे भाई और भाभी को किया गिरफ्तार।
◆ हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन आश्रम में आयोजित हुई तीन दिवसीय धर्म संसद में दिए गए भड़काऊ भाषणों के सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद धारा 153a में मुकदमा दर्ज किया है।
◆ महाराष्ट्र का एक एनजीओ भारत के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव को गोद लेने की तैयारी में है।